OTHERS

बक्सर में आंगनवाड़ी यूनियन का पांचवां जिला सम्मेलन सम्पन्न, नई कमेटी का गठन

अध्यक्ष बनी पूनम चौबे, सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रविवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन (एटक) का पांचवां जिला सम्मेलन बक्सर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रदेश व जिले के सैकड़ों सेविका-सहायिकाओं ने शिरकत की और संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए।

 

कार्यक्रम में बतौर पर्यवेक्षक बिहार राज्य आंगनवाड़ी यूनियन के महासचिव कुमार बिंदेश्वर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव, तथा राज्य के कार्यकारी प्रबंधक गौतम जी उपस्थित रहे। इसके अलावा बक्सर एटक के जिला महासचिव ज्योतिश्वर सिंह (बालक दास) और CPI बक्सर अंचल के सह सचिव क्षितिज केशरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की अधिनायकवादी नीतियों, न्यूनतम मानदेय, असुरक्षित सेवा स्थितियों, तथा काम के बोझ में निरंतर वृद्धि को देखते हुए यूनियन को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सेविका-सहायिकाएं समाज की आधारशिला हैं, लेकिन उन्हें आज भी उचित सम्मान व सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

 

नई जिला कमेटी का सर्वसम्मति से गठन

सम्मेलन में 21 सदस्यों वाली नई जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों पर निम्नलिखित प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ।  जिसमे संरक्षक ओमप्रकाश सिंह, ज्योतिश्वर सिंह, महासचिव लीलावती देवी, अध्यक्ष  पूनम चौबे, सचिव रंजू ओझा, प्रेम कुमारी, सीमा देवी, उपाध्यक्ष रीता देवी, क्षेमा कुमारी, उर्मिला देवी, कोषाध्यक्ष आशा ओझा को सर्वसम्मति से चुना गया। नई कमेटी ने सेविका-सहायिकाओं की समस्याओं को सरकार तक मजबूती से पहुंचाने और आंदोलन को और तीव्र करने का वादा किया।

महिला कार्यकर्ताओं की बड़ी मौजूदगी

सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडों की सेविका और सहायिकाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने एकजुटता का संदेश देते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की और अपने अधिकारों की लड़ाई को तेज करने का निर्णय लिया।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button