अमृत भारत एक्सप्रेस में रेलवे संपत्ति चोरी के दो आरोपियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
ट्रेन संख्या 22361 अमृत भारत एक्सप्रेस में हुई रेलवे संपत्ति की चोरी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ पोस्ट बक्सर की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की। टीम ने इस चोरी में संलिप्त एक अभियुक्त को ट्रेन से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शांति नगर स्थित एक कबाड़ दुकान में छापेमारी की गई, जहां से चोरी की गई रेलवे संपत्ति बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने एक सक्रिय रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया।








आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान सागर पांडेय, पिता स्वर्गीय मंटू पांडेय, निवासी किला मैदान, थाना नगर, बक्सर एवं सोनू अंसारी, पिता स्वर्गीय सराजुल अंसारी, निवासी वार्ड संख्या 12, शांति नगर, बक्सर के रूप में हुयी। इनमें सागर पांडेय को ट्रेन से गिरफ्तार किया गया, जबकि सोनू अंसारी को कबाड़ी दुकान से पकड़ा गया। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि सोनू अंसारी एक स्थायी रिसीवर के रूप में कार्य कर रहा था, जो चोरी की गई रेलवे संपत्ति को खरीदता था। आरपीएफ की टीम द्वारा की गई छापेमारी में रेलवे की चोरी की गई सामग्री को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट बक्सर में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोनों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।




रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तत्परता और सतर्कता से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे संपत्ति की चोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन एवं यात्रियों की सुरक्षा तथा रेलवे संसाधनों की रक्षा के लिए आरपीएफ निरंतर कार्य कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और चोरी या रिसीविंग में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

