अमोनियम सल्फेट से बढ़ेगी उपज, बंजर होती जमीन को मिलेगा जीवन, सरदार कंपनी का बक्सर में विक्रेता सम्मेलन संपन्न




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के गोलंबर स्थित ईस्टर्न ग्रेस में शनिवार को सरदार कंपनी द्वारा भव्य विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे जिले भर से आए करीब 400 विक्रेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। किसानों की उन्नति और मृदा स्वास्थ्य पर आधारित इस सम्मेलन में विशेषज्ञों ने यूरिया के विकल्प अमोनियम सल्फेट के फायदे बताए और इसके इस्तेमाल को समय की ज़रूरत बताया।






यूरिया से हो रही नुकसान की भरपाई करेगा अमोनियम सल्फेट
सरदार कंपनी के बक्सर मार्केटिंग ऑफिसर डी जी कोटारिया ने बताया कि यूरिया के अत्यधिक उपयोग से जमीन की उर्वरता लगातार घट रही है और पानी व पर्यावरण पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि अमोनियम सल्फेट यूरिया का मजबूत विकल्प है। इसमें मौजूद नाइट्रोजन न तो पानी में जल्दी घुलकर बह जाता है और न ही हवा में उड़ता है। पौधों की जड़ों के आसपास यह सुरक्षित रहता है और पौधे जब चाहें तब इसे खींच सकते हैं। उन्होंने बताया कि अमोनियम सल्फेट की एक बोरी में 23% सल्फर और 11.5% नाइट्रोजन होता है, जो मिट्टी के लिए पोषण और संरचना दोनों में लाभकारी है।

कृषि वैज्ञानिकों ने दी विशेषज्ञ सलाह
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज बक्सर के प्रभारी डॉ. देवकरण और कृषि वैज्ञानिक हरगोविंद जायसवाल ने धान की खेती और मिट्टी में सल्फर की भूमिका पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उनकी सलाहें रिटेलर और किसानों के लिए बेहद उपयोगी रहीं।
तकनीक से होगा काम आसान
पटना से आए सरदार कंपनी के स्टेट मैनेजर पी.के. सिंह ने एमएफएमएस और पीओएस मशीन के सही उपयोग और रजिस्टर मिलान के महत्व पर भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विक्रेताओं को पोस मशीन से लेनदेन को पारदर्शी रखने और किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने की सलाह दी। बक्सर के प्रसिद्ध उर्वरक थोक विक्रेता सीताराम फर्टिलाइजर्स के प्रोपराइटर ललन प्रसाद केसरी ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों के हित में अमोनियम सल्फेट का प्रयोग अति आवश्यक है। इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी और जिले का उत्पादन निश्चित रूप से बढ़ेगा। किसान भाई अब यूरिया पर निर्भर रहने के बजाय अमोनियम सल्फेट अपनाएं।
सम्मेलन में जागरूकता का संदेश
अंत में विक्रेताओं से आह्वान किया गया कि वे किसानों को अमोनियम सल्फेट के फायदे बताएं और पोस मशीन व रजिस्टर का मिलान सही रखें, ताकि वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

