एलुमनी मीट में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव को किया साझा
गवर्नमेंट आईटीआई, बक्सर में शनिवार को एलुमनी मीट(पूर्व छात्र मिलन समारोह) का हुआ सफल आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
गवर्नमेंट आईटीआई, बक्सर में शनिवार को एलुमनी मीट(पूर्व छात्र मिलन समारोह) का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव को साझा किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न सत्रों के पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्य महोदय, उप-प्राचार्य, विशिष्ट अतिथियों में भवेश सिंह एवं पूर्व छात्रों का संस्थान परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
एलुमनी मीट के दौरान पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए तथा वर्तमान प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि एलुमनी किसी भी संस्थान की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं। उनके अनुभव और उपलब्धियां वर्तमान प्रशिक्षणार्थी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस आयोजन का उद्देश्य पूर्व छात्रों और संस्थान के बीच आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करना है। सदस्यों ने संस्थान में बिताए गए अपने सुनहरे पलों को याद किया और भविष्य में संस्थान के विकास हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण एवं भावनात्मक रहा।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राचार्य मसूद रशीद द्वारा सभी अतिथियों एवं एलमुनी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया, तथा स्मृति चिन्ह के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के अनुदेशकगण, स्टाफ एवं समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





