CRIME

रेलवे सुरक्षा बल की अल्फा टास्क टीम ने अलग अलग ट्रेनों से किया 55 लीटर शराब बरामद, मोबाइल चोर गिरफ्तार

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर यात्री सामानों की चोरी और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए गठित अल्फा टास्क टीम लगातार सघन अभियान चला रही है।

 

इस विशेष टीम में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, आरक्षी डब्लु कुमार, आरक्षी विनोद कुमार एवं आरक्षी सौरभ कुमार शामिल हैं। इनके सहयोग से निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार और बक्सर पोस्ट की टीम ने बीते 17 और 18 सितंबर को बड़ी सफलता अर्जित की। दिनांक 17 सितंबर को गाड़ी संख्या 22947 के जनरल कोच से चेकिंग के दौरान टीम ने 9 लीटर विदेशी शराब लावारिस हालत में बरामद किया। लगातार अभियान के तहत 18 सितंबर को गाड़ी संख्या 15657 ब्रह्मपुत्र मेल के दिव्यांगजन कोच से 46.02 लीटर विदेशी शराब अलग-अलग ब्रांड की बरामद की गई। यह पूरी कार्रवाई निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार, रेसुब बक्सर के आरक्षी सोनालाल यादव और अल्फा टास्क टीम के अन्य सदस्यों द्वारा की गई।

 

मोबाइल चोर गिरफ्तार

इसी दौरान बक्सर स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई जब एक व्यक्ति मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहा था। आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मंटू कुमार सिंह, पिता स्व. गोपाल सिंह, ग्राम होली छपरा, थाना शाहपुर बताया। उसने स्वीकार किया कि चोरी किया गया स्मार्टफोन गाड़ी संख्या 12362 मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस के एसी कोच में सोए हुए यात्री से चुराया गया था।

आगे की कार्रवाई

बरामद विदेशी शराब और पकड़े गए आरोपी को आवश्यक अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए अल्फा टास्क टीम का अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। यात्रियों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी रेलवे सुरक्षा बल को दें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button