OTHERS
एक जून को पहला काम करेंगे मतदान का दिलाया गया शपथ
स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर के मठिया मोड़ पर लगा संध्या चौपाल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के नया बाजार स्थित मठिया मोड़ के समीप स्वीप कार्यक्रम के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बीडीओ रोहित कुमार, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य और नगर परिषद के सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार मौजूद रहे।









मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों, महिलाओ को एक जून को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेना है। और उस दिन सबसे प्राथमिक कार्य मतदान करना होगा जिसके बाद जलपान करना होगा। अंत सभी लोगों द्वारा कैंडल जलाकर शपथ दिलाया गया की एक जून को महापर्व में भाग लेंगे और दूसरे को भी इस पर्व में हिस्सा लेने को प्रेरित करेंगे।







