27 दिसंबर तक कक्षा 1 से 8 के सभी स्कूल बंद, प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी भी शामिल


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में लगातार गिरते तापमान और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बड़ा एहतियाती कदम उठाया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बक्सर जिला अंतर्गत सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 27 दिसंबर तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इस आदेश के दायरे में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल किए गए हैं।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और 27 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। इस अवधि में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की पठन-पाठन या अन्य शैक्षणिक गतिविधि संचालित नहीं की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम पूरी तरह से बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। ठंड के मौसम में बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय आवश्यक माना गया।
इस फैसले से जिले के हजारों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे बच्चों की सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय और जिम्मेदार पहल बताया है। जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन और संबंधित संस्थानों से आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही से बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा न उत्पन्न हो।





