जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार का किया गया वितरण
समाज कल्याण विभाग द्वारा नामित निरीक्षण टीम ने जिला अंतर्गत पूरक पोषाहार वितरण व्यवस्था का किया स्थलीय निरीक्षण


न्यूज विजन। बक्सर
सोमवार को जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार का वितरण किया गया। सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना तथा जिला पदाधिकारी, बक्सर के निर्देशानुसार जिले की सभी पंचायतों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर आज निरीक्षण किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा नामित निरीक्षण टीम द्वारा जिला अंतर्गत पूरक पोषाहार वितरण व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया, ताकि वितरण प्रक्रिया की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं नियमितता सुनिश्चित की जा सके।आंगनवाड़ी केंद्रों पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) के माध्यम से टेक-होम राशन (THR) का वितरण किया जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि सही लाभार्थियों तक पारदर्शिता के साथ पोषण पहुंचे।
डिजिटल तकनीक आधारित यह व्यवस्था न केवल वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है, बल्कि संभावित अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण भी स्थापित कर रही है। इससे माताओं एवं बच्चों के पोषण अधिकारों की सम्मानजनक, सुरक्षित एवं भरोसेमंद रूप से रक्षा सुनिश्चित हो रही है।





