अक्षय तृतीया पर रामरेखा घाट सहित विभिन्न घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गंगा स्नान व पूजा-अर्चना में जुटे हजारों लोग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के रामरेखा घाट से लेकर तमाम गंगा घाटों पर अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचने लगे। गंगा स्नान और पूजा-अर्चना के लिए जिले और प्रखंड के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।








रामरेखा घाट पर मौजूद पंडित लाल बाबा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर गंगा स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है। ऐसी मान्यता है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गंगा स्नान और श्रीहरि पूजन से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व है और सोना, चांदी, हीरा आदि खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद यज्ञोपवीत, मुंडन, तनाव, कर्ण छेदन जैसे संस्कार भी संपन्न कराए। शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई।




श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, गोताखोर व होमगार्ड की तैनाती की गई थी। रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट समेत तमाम प्रमुख घाटों पर नगर थानेदार मनोज कुमार स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे थे। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष व्यवस्था की गई थी।
वीडियो देखें :

