CRIME

 सैनिक कॉलोनी में मिला अज्ञात शव, नशे के ओवरडोज से मौत की सम्भावना 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा धर्म कांटा के समीप सैनिक कॉलोनी के बधार में गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खेत में शव देख स्थानीय लाेगाें ने तुरंत इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत हो रहा है। उसने काले रंग की टी शर्ट और सफेद रंग की पैंट पहन रखा था। शव के पास ही एक जोड़ी काले रंग का जूता भी मिला है। मौके से सिरिंज और प्रतिबंधित दवा की शीशी भी मिली है। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का अनुमान है कि नशे का ओवरडोज के कारण युवक की मौत हुई हाेगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी हाे सकती है। पुलिस युवक के पहचान काे लेकर प्रयास कर रही है।

 

घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम (एफएसएल) भी मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से सिरिंज और प्रतिबंधित शीशी काे कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही टीम ने मौके से अन्य साक्ष्य भी एकत्र किया। घटनास्थल पर मौजूद एसआई देवेंद्र शुक्ला ने बताया कि युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बधार का यह इलाका असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। शाम ढलते ही यहां अक्सर संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button