एआईवाईएफ द्वारा राज्य स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला में वैकल्पिक जनसंचार का माध्यम बनाकर वामपंथी विचारधारा को आगे ले जाने का आह्वान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआईवाईएफ) बिहार राज्य सोशल मीडिया उपसमिति की ओर से 21-22 जुलाई 2025 को बक्सर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के 24 जिलों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।






कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ सीपीआई नेता कामरेड तेज नारायण, एआईवाईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड रौशन कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव कामरेड हरीश बाला, राज्य सचिव कामरेड मोहम्मद गयासुद्दीन एवं राज्य अध्यक्ष कॉमरेड शंभू देव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राज्य सोशल मीडिया संयोजक कॉमरेड रूपेश कुमार राज ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रितेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर आनंद मोहन, तारिक अनवर, पवन कुमार, हैरिस शंकर प्रसाद, रितेश श्रीवास्तव, संजय कुमार और अभिनव कुमार अकेला, अरशद सिद्दीकी सहित कई प्रमुख युवा साथी उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र में कॉमरेड तेज नारायण ने कहा कि “वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में युवाओं की भागीदारी अनिवार्य है और सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम बन चुका है जिससे युवाओं को जोड़ने की ज़रूरत है।” कॉमरेड रौशन कुमार सिन्हा ने कहा, “मुख्यधारा की मीडिया वामपंथी विचारों को हाशिए पर डाल रही है, ऐसे में सोशल मीडिया को एक प्रभावशाली वैकल्पिक मंच के रूप में विकसित करना हमारी जिम्मेदारी है।” कॉमरेड हरीश बाला ने लोकतांत्रिक केंद्रीकरण की भावना के साथ सोशल मीडिया संचालन की ज़रूरत पर बल दिया।
दो दिनों तक चली इस व्यावहारिक कार्यशाला में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए जिसमे सोशल मीडिया और राजनीति, डिजिटल अधिकार और नागरिक सुरक्षा, प्लेटफ़ॉर्म्स के नियम व सावधानियां, पोस्टर निर्माण, वीडियो संपादन और डिज़िटल कंटेंट निर्माण, के बारे में जानकारिया दी गयी। दूसरे दिन समापन समारोह के दौरान एआईवाईएफ बिहार राज्य परिषद का आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल तथा यूट्यूब चैनल “युवा हुंकार बिहार” लॉन्च किया गया। इस लॉन्चिंग को सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड नागेन्द्र नाथ ओझा, कॉमरेड रौशन कुमार, कॉमरेड हरीश बाला, कॉमरेड गयासुद्दीन और कॉमरेड शंभू देव ने संयुक्त रूप से किया।
कॉमरेड नागेन्द्र नाथ ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि “सोशल मीडिया युवाओं के लिए जनसंपर्क का सबसे सीधा माध्यम है। हमें फेक न्यूज़ के खिलाफ संघर्ष करते हुए सच्चाई को मज़बूती से सामने लाना होगा।” कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए तथा एआईवाईएफ बक्सर जिला इकाई के अध्यक्ष कॉमरेड धुर्व नारायण, सचिव कामरेड विनोद कुमार, लक्की जायसवाल, एआईएसएफ नेता क्षितिज केसरी समेत अन्य स्थानीय नेताओं का विशेष प्रयास रहा।

