स्व. रंजू खेमका की 14वीं पुण्यतिथि पर 500 असहायों के बीच कम्बल वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के स्टेशन रोड स्थित गोयल धर्मशाला में खेमका परिवार द्वारा स्वर्गीय रंजू खेमका की 14वीं पुण्यतिथि के मौके पर शहर के विभिन्न मोहल्ले के 500 निर्धन व असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बक्सर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी उपस्थित रहे।







कार्यक्रम का शुभारम्भ मिथिलेश तिवारी द्वारा स्व.रंजू खेमका के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने संबोधन में कहा कि निर्धन व्यक्तियों को इस ठंड के मौसम में कम्बल वितरण करना बहुत ही मानवता का सेवा है। इसके लिए स्व.रंजू खेमका के पति व भाजपा नेता शिवजी खेमका बधाई के पात्र हैं। साथ ही चाय और फल का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में केदार तिवारी, बैकुंठनाथ शर्मा, अमित पाण्डेय, रोहतास गोयल, हनुमान अग्रवाल, जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, लक्ष्मण शर्मा, रमेश गुप्ता, ज्वाला सैनी, राम नारायण गोंड, सुशील राय, मदन दुबे, मनोज गुप्ता, रूपेश चौरसिया, अक्षयवर ओझा, ओम प्रकाश समेत सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वीडियो देखें :

