अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध माइकिंग एवं कार्रवाई करने का दिया गया निर्देश
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर डीएम व एसपी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक


न्यूज विजन। बक्सर
यातायात प्रबंधन को लेकर जिला पदाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक की गई। बैठक में इटाढी रेलवे गुमटी के संबंध में आरपीएफ के प्रभारी को निर्देश दिया गया कि रेलवे से समन्वय कर गुमटी को कम समय के लिए बंद किया जाए। रैक सटिंग के क्रम में बहुत समय लगता है इसमें समय की कमी लाने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्टेशन के पास एवं गुमटी के पास रेलवे की भूमि पर अवस्थित अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर ई रिक्शा के संचालन हेतु एक विस्तृत रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। ताकि सुचारू रूप से शहर में यातायात का संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
यातायात उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि बक्सर, चौसा एवं डुमरांव रेलवे गुमटी पर लगने वाले जाम के निजात हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे तथा अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा नियमित रूप से सीट बेल्ट, हेलमेट चेकिंग आदि का रोको टोका अभियान अंतर्गत सघन जांच करने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही प्रतिदिन किए गए फाइन का प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा एंबुलेंस की समस्या के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बगेन गोला थाना, सिमरी थाना एवं सिकरौल थाना को ज्यादा से ज्यादा वाहन जांच करते हुए फाइन करने का निर्देश दिया गया।
सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत पथ पर उजाला एवं पीले रंग का मार्किंग कराने एवं इसके अंदर ही दुकान आदि लगाने हेतु निर्देश दिया गया। अनुपालन नहीं करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही पथों के किनारे अवस्थित अतिक्रमण को भी हटवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि सुचारू रूप से यातायात का संचालन हो सके। नगर क्षेत्र अंतर्गत नो एंट्री का साइनेज लगाए जाने एवं उसके अनुपालन नहीं करने वाले पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध माइकिंग कराने एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
यातायात उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि शहर अंतर्गत सभी चौक चौराहा पर ट्रैफिक संचालन हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही परिवहन विभाग से समन्वय कर प्रतिदिन वाहनों की जांच एवं हमले की जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। पथ से संबंधित सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि पथों पर ट्रैफिक नियमों के संदर्भ में साइनेज लगवाना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता एनएच 120 को डुमरांव बाजार पथ की मरम्मती शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर व डुमरांव, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात उपाधीक्षक, एनएचएआई, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बक्सर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर व डुमरांव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर व डुमरांव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय इटाढी, चौसा, ब्रह्मपुर, रेलवे के प्रतिनिधि उपस्थित थे।





