नववर्ष को लेकर प्रशासन अलर्ट, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात : एसडीपीओ गौरव पांडेय


न्यूज़ विज़न। बक्सर
नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस संबंध में एसडीपीओ सदर गौरव कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि नववर्ष के दौरान जहां लोग बड़ी संख्या में जश्न मनाने के लिए एकत्रित होते हैं और अधिक भीड़ रहती है, उन सभी स्थानों को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अवैध शराब बिक्री, परिवहन एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीपीओ गौरव कुमार पांडेय ने कहा कि एक जनवरी को पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर के साथ सघन गश्ती अभियान चलाया जाएगा। यदि कहीं भी शराब पीकर उत्पात मचाने, हुड़दंग करने या शांति भंग करने की सूचना मिलती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि नववर्ष का जश्न शांति, सौहार्द और नियमों के दायरे में रहकर मनाएं। कानून व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। प्रशासन का उद्देश्य है कि नया साल जिलेवासियों के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हो।
वीडियो देखें :





