OTHERS

एडीएम ने किया चौसा अंचल कार्यालय  निरीक्षण, पंजी अद्यतन नहीं होने पर हुए नाराज, पंद्रह दिनों का दिए अल्टीमेटम 

आवेदकों की समस्याएं शीघ्र निराकरण करने का भी दिए निर्देश

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार को अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सिंह द्वारा अंचल कार्यालय चौसा का विभागीय परिपत्र के 15 बिंदुओं पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन, एल०पी०सी०, पुराने लंबित मापी वाद, भू-अतिक्रमण के लंबित वाद, अभियान बसेरा-2, बेदखली, जल जीवन हरियाली, विभागीय भूमि पंजी, दाखिल-खारिज से संबंधित विषयों का हल्कावार समीक्षा की गयी। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि भू-मापी एवं भू-अतिक्रमण के लंबित पुराने वाद का जांच किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के भू-मापी एवं भू-अतिक्रमण के वाद लंबित है, जिसका निराकरण नहीं हो पाया। अंचल अधिकारी, चौसा को सभी पुराने लंबित वादों में रुचि लेते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। बसेरा-2 के तहत 161 सुयोग्य परिवारों में से 160 परिवारों को भूमि आवंटित की गयी है, जिसमें से मात्र 16 परिवारों को ही वासगीत पर्चा निर्गत किया गया है। शेष सुयोग्य परिवारों को भूमि आवंटन एवं पर्चा निर्गत के बिन्दु पर अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

 

निरीक्षण के क्रम में आगंतुकों से उनकी समस्याओं के संबंध में वार्ता उपरांत पाया गया कि इस अंचल में भूमि अधिग्रहण एवं परिमार्जन प्लस से संबंधित मामले लंबित है। अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन मामलों का विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। अंचल निरीक्षण के दौरान कुछ सरकारी भूमि पंजी, बंदोबस्त पंजी, अतिक्रमण वाद पंजी एवं अन्य पंजी अंचल कार्यालय में अद्यतन नहीं पाया गया। क्षोभ व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी, चौसा को निर्देशित किया गया कि चौसा अंचल में हल्कावार कितनी सरकारी भूमि उपलब्ध है, से संबंधित पंजी संधारित कर 15 दिनो के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। चौसा अंचल में बेदखली से संबंधित पंजी का संधारण करते हुए बेदखली के कितने मामले है, से संबंधित राजस्व कर्मचारी से हल्कावार सत्यापन कराकर अंचल अधिकारी प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

 

दाखिल खारिज से संबंधित निष्पादित एवं अस्वीकृत वादों का अवलोकनो प्रान्त अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दाखिल खारिज के मामले में आवेदक को आम-खास सूचना निर्गत करेंगे तथा 75 दिनों से लंबित दाखिल खारिज के मामलें को प्राथमिकता के आधार पर शून्य करेंगे। अंचल कार्यालय में आये आगंतुक मनोज कुमार चौबे रामपुर (डिहरी), सुधा देवी डिहरी एवं शहाबुद्दीन साह के द्वारा परिमार्जन प्लस से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन हेतु, शिव चंद्र चौधरी सरेंजा के द्वारा पर्चा मिलने के बावजूद दखल नहीं, जनार्दन दुबे एवं संजय कुमार दुबे के द्वारा रेलवे कॉरिडोर बघेलवा का मुआवजा राशि नहीं मिलने का संबंध में एवं मुन्ना सिंह परिमार्जन प्लस से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु अंचल अधिकारी चौसा को निर्देश दिया गया कि आवेदको के समस्या का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। अंचल अधिकारी, चौसा को निर्देशित किया गया कि आम जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।

अंचल कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में महादेवा घाट में गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया गया। गंगा में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विभागीय एस०ओ०पी० के अन्तर्गत आपदा प्रबंधन सुदृढ़ करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी आपदा इसका अनुश्रवण करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button