OTHERS
आदित्य विज़न में IFB कम्पनी के EXECUTIVE BXN 9.0 KG मॉडल का वाशिंग मशीन हुआ लांचिंग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के स्टेशन रोड स्थित आदित्य विज़न शो रूम में शुक्रवार को IFB कम्पनी के EXECUTIVE BXN 9.0 KG 1400 RPM मॉडल का लांचिंग स्टोर के कार विनर सुधीर कुमार एवं अन्य द्वारा फीता काटकर एवं केक काटकर किया गया।








मौके पर आदित्य विज़न के अस्सिस्टेंट मैनेजर अखिलेश मिश्रा द्वारा वाशिंग मशीन की खुबिया बताई गयी साथ ही शहर के लोगों को इसके बारे में स्टोर विजिट कर आसान मासिक किस्तों में खरीददारी करने की अपील भी गया। वही उन्होंने कहा कि आदित्य विज़न हर वर्ष देश के सभी स्टोर में लक्की कूपन ड्रा के माध्यम से एक व्यक्ति को कार एवं दस ग्राहक को बाइक इनाम देती है वही बिहार में एक विनर को घर भी प्रोभाईड कराती है। मौके पर आदित्य विज़न के प्रबंधक रजनीश कुमार एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे।



वीडियो देखें :

