बिहार कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण यादव समेत सात गिरफ्तार, पशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
रोहतास पुलिस ने बरामद किया 37 मवेशियों से भरा ट्रक, बोलेरो वाहन भी जब्त



न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोहतास जिले के करगहर थाना पुलिस ने सोमवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी में संलिप्त जदयू बक्सर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा और बिहार कुश्ती संघ (भारतीय कुश्ती पद्धति) के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण यादव उर्फ अरुण पहलवान समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 37 मवेशियों से लदा ट्रक और एक बोलेरो वाहन भी बरामद किया है।








करगहर थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय की अगुवाई में पुलिस टीम सोमवार शाम बाजार क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक ट्रक और बोलेरो को रोका गया। ट्रक की जांच में 37 मवेशी मिले, जबकि बोलेरो से पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों वाहन आपस में जुड़े थे और गिरोह मवेशियों की अवैध ढुलाई पश्चिम बंगाल करने की योजना बना रहा था। पुलिस जांच से खुलासा हुआ कि यह गैंग बक्सर जिले के चौसा पशु मेले से मवेशियों को खरीदकर अवैध तरीके से बंगाल तक पहुँचाता था। ट्रक में भरे मवेशियों की निगरानी और सुरक्षित पारगमन सुनिश्चित करने के लिए बोलेरो वाहन रास्ते में रेकी (सुरक्षा जांच) करता था।




गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने इस मामले में जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें प्रमुख है अरुण यादव उर्फ अरुण पहलवान, जदयू बक्सर जिला उपाध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार कुश्ती संघ (निवासी नरबतपुर), मोहम्मद मुस्तफा, चौसा की पूर्व मुखिया नजमा खातून का पुत्र, विजय कुमार चौधरी, निवासी नरबतपुर, अरशद अहमद, मिन्हास, निवासी मुरादाबाद, रोहतास इनके अलावा गिरोह से जुड़े दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से पूर्वांचल में सक्रिय है और इसके सदस्यों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों में से एक ने फर्जी कागजात पर बिहार पुलिस में नौकरी कर ली थी और उस पर रंगदारी के मामले में चौसा थाने में एफआईआर भी दर्ज है।
सासाराम एसडीपीओ कुमार वैभव ने बताया कि यह पूरा नेटवर्क चौसा पशु मेले से जुड़ा हुआ है, जहाँ से अवैध रूप से मवेशियों की खरीद-फरोख्त होती थी। सभी सातों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

