OTHERS

अभाविप ने आतंकी हमले के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन  

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा मंगलवार को निर्दोष पर्यटकों पर कायरतापूर्ण तरीके से हमला किया गया। उसके विरोध में अभाविप कार्यालय से आक्रोश मार्च निकाला गया जो भगत सिंह पार्क पहुंच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकियों का पुतला दहन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अभिषेक गुप्ता और संचालन विराज सिंह ने किया।

 

मौके पर उपस्थित जिला संयोजक अविनाश पाण्डे ने कहा कि पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में हैं जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद बक्सर इकाई द्वारा शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया और निर्दोष हिन्दुओं पर कायरतापूर्ण हमले से देश डरने वाला नहीं है और इसका जवाब पाकिस्तान को बहुत बुरी तरह भुगतना पड़ेगा। वहीं नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिन्दू नागरिकों पर आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दुखद है।

 

आतंक के विरुद्ध सरकार के साथ समाज को भी एकजुट लड़ाई लड़नी होगी। यह कृत्य देश की एकता, अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस हैं। सरकार आतंक के खिलाफ सफाई अभियान प्रारंभ करें। वहीं जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर  में पिछले पांच महीने से शांति का माहौल कायम था जो पाकिस्तान को बर्दाश्त नहीं हुई। उसी कारण यह कायरतापूर्ण हमले को अंजाम दिया गया जो भारत को बर्दाश्त नहीं है इसका जवाब पाकिस्तान को हर हाल में देना होगा। वहीं अंत में धन्यवाद ज्ञापन राहुल कुमार ने किया। वहीं आक्रोश मार्च में अमरेंद्र मिश्र, संजित यादव, आदित्य कुमार, आदित्य सिंह, ऋषि नंदन कुमार, अंकित सिंह, दुर्गेश पाण्डेय, विवेक पाण्डेय सुधांशु कुमार  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button