धनसोई में एबीवीपी का सदस्यता अभियान, छात्र-छात्राओं में दिखा जोश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
धनसोई थाना क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से भव्य सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मास्टर कोचिंग सेंटर धनसोई खरहना रोड, +2 गांधी स्मारक हाई स्कूल धनसोई, ई-एग्जाम गुरु क्लासेज सिसौंधा, साइंस कोचिंग सेंटर धनसोई, ब्राइट कैरियर कोचिंग सेंटर धनसोई, +2 माध्यमिक उच्च विद्यालय दुल्फा, +2 माध्यमिक उच्च विद्यालय मोहनपुर/समहुता और +2 सुमेश्वर हाई स्कूल गोगौरा में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।









इस अवसर पर कला मंच जिला संयोजक एवं सदस्यता जिला प्रमुख राहुल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का नारा है ज्ञान, शील और एकता, परिषद की विशेषता। संगठन ऐसी छात्र शक्ति की रचना में विश्वास करता है, जो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। उन्होंने आगे कहा कि आज एबीवीपी केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। स्थापना काल से ही इसने छात्र हित और राष्ट्र हित के प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। एबीवीपी के अनुसार “छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है” और संगठन का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।






वहीं छात्रा दुर्गा कुमारी ने छात्राओं से आह्वान किया कि अभाविप जैसे छात्र संगठन में छात्राओं को भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व कॉलेज मंत्री नितीश कुमार चौधरी, प्रितम कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

