फोन पर गाली गलौज एवं धमकी के बाद, बक्सर से यूपी पहुंच युवक को मारी गोली
घटना नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर नए पेट्रोल पंप के समीप




न्यूज़ विज़न। बक्सर
उतर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर नये पेट्रोल पम्प के समीप अपराधियों ने युवक को गोली मार फरार हो गए, मौके पर पहुंची नरही थाना पुलिस ने युवक को बक्सर विश्वामित्र नर्सिंग होम पहुंची जहां प्राथमिक इलाज एवं युवक का बयान दर्ज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर एवं अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, सीओ सदर श्याम कांत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर नये पेट्रोल पंप के समीप में स्थित चाय की दुकान के बाहर बृहस्पतिवार की रात करीब पौने बारह बजे चाय पीने के दौरान अपराधियों ने नरही थाना क्षेत्र के बघौना गांव निवासी शिवम राय 30 वर्ष पुत्र केदार राय को सीने में गोली मार दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को बिहार के बक्सर स्थित विश्वामित्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉ राजीव झा द्वारा इलाज के पश्चात् हालत नाजुक देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बघौना गांव निवासी शिवम राय ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात करीब 11:45 रात बजे उसके दो साथी सोहाव के संजीव राय एवं बक्सर के शिवम ठाकुर ने गोविंदपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के बगल में चाय की दुकान पर पहुंचे और पहले गली गलौज किये जिसके बाद गोली मार दी, जो दाहिने ओर सीने में लग गई। वही गोली मारने की वजह पूछे जाने पर उसने पुलिस को बताया कि उनलोगों द्वारा गाली गलौज किये जाने का रिकॉर्डिंग हमारे फ़ोन में है जिसको लेकर उनलोगों द्वारा इस तरह के घटना को अंजाम दिया है।



इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि शिवम राय द्वारा गुरुवार की रात सूचना मिली कि उसके दो साथियों ने उसे गोली मार दी है। घायल द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाने में एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। घायल युवक खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद सवाल उठने शुरू हो गया है कि आखिर पौने बारह बजे रात को वे लोग वहां कर क्या रहे थे कहीं तस्करी से जुड़ा मामला तो नहीं। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भी कहा कि तेज आवाज हुई हम लोग समझें कि पटाखे फोड़े गए हैं।चाय दुकानदार ने बताया कि दुकान के बाहर एन एच 31 के बगल में घटना हुई थी।

