वगैर सुचना के अनुपस्थित अपर थानाध्यक्ष इटाढ़ी को एसपी ने किया निलंबित
इटाढ़ी थानाध्यक्ष के अवकाश अवधी में प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में थे रिकेश कुमार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
वगैर वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए अनुपस्थित रहने के आरोप में अपर थानाध्यक्ष इटाढ़ी रिकेश कुमार को एसपी शुभम आर्य ने निलंबित कर दिया है। इस अवधि में सामान्य जीवन यापन भत्ता मिलेगा।








बक्सर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीपीओ, सदर, द्वारा इटाढ़ी थाना के सरकारी मोबाइल पर कॉल किया गया तो सब इंस्पेक्टर अजय पाण्डेय द्वारा फोन रिसिव किया गया जिनके द्वारा अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार के बारे में यह बताया गया कि किसी अनुसंधान कार्य से बाहर गए हुए हैं। ज्ञात हो कि थानाध्यक्ष इटाढ़ी सोनू कुमार अवकाश में थे जिससे सरकारी मोबाइल अपर थानाध्यक्ष के पास था।
एसडीपीओ द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन हेतु सर्किल इंस्पेक्टर सदर, संजय कुमार सिंह को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात मंगलवार की रात्रि में इटाढ़ी थाना पर जाकर जांच किया गया जिसके उपरांत पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह को बिना किसी वरीय पदाधिकारी को सूचित किये अनुपस्थित पाया गया। जांचोपरांत जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर द्वारा बुधवार को एसपी शुभम आर्य को समर्पित किया गया। समर्पित प्रतिवेदन में वर्णित तथ्यों के आलोक में सब इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष इटाढ़ी को पुलिस एसपी द्वारा सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है।




