आम आदमी पार्टी की राजपुर विधानसभा संगठन विस्तार को लेकर हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को आम आदमी पार्टी जिला इकाई बक्सर के तत्वाधान में राजपुर विधानसभा संगठन का विस्तार बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें पंचायत से लेकर गांव स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया।






बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल जी पूरे दमखम से बिना किसी गठबन्धन के 243 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर चुके है। चुनाव को देखते हुए संगठन बनाने में पार्टी लग चुकी हैं। आम आदमी पार्टी बक्सर जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा की उपस्थिति में राजपुर विधानसभा संगठन विस्तार कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष अक्षयवर जी की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। सतीश कुमार सिंह को महासचिव, सुनील कुमार आजाद को संगठन मंत्री, ओम प्रकाश यादव जी को उपाध्यक्ष, रमेश जी को संगठन सलाहकार बनाया गया।

बैठक में जिला महासचिव रंजीत कुमार, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बबलू ठाकुर, विधी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अधिवक्ता राजेश कुमार, जिला सचिव शशिकांत पांडेय, संयुक्त सचिव शिवजी चौरसिया, समेत जिला संगठन के अनेको लोग शामिल हुए।

