OTHERS
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय द्वारा स्वास्थ्य शिविर के साथ चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर इकाई और बिहार प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम ने अपने वोट की ताकत समझो अभियान के तहत सदर प्रखंड अंतर्गत तुर्कपुरवा गांव में जागरूकता रैली निकला।











रैली के पश्चात अपने सभी सदस्यों के साथ करीब 300 लोगों को वोट देने के लिए उनके अधिकार को समझाया। साथ ही हर ब्लॉक में स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 100 लोगों की जांच की गई। जिसमें मुफ्त शुगर जांच बीपी और दवा दी गई। साथ में सत्य स्वराज के मनीष मिश्र, साबित खिदमत अस्पताल के नासिर हुसैन, मनीष कुमार, उषा, रुकसाना सहित डॉक्टर जफर अजीम खान आदि मौजूद थे।

