सोंधिला गांव में मजदूर के घर में शॉट सर्किट से लगी आग, नकदी समेत हजारों की संपत्ति हुई खाक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत साेंधिला गांव में गुरुवार को शार्ट-सर्किट से बाली शर्मा के घर में आग लग गई। घटना के बाद स्थानीय लाेगाें के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगी की घटना में नकदी समेत हजारों का सामान जलकर कर राख हाे गया। वही घटना के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग प्रशासन से किया।











अगलगी की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक साेंधिला गांव के बाली शर्मा मजदूरी करते हैं। गुरुवार काे वह अपने काम पर गया था। उसी दौरान घर में अचानक से आग लग गई। आग लगने से घर में रखा कपड़ा, गहना, अनाज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लाेगाें ने बताया कि पीड़ित मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करता है। घटना में लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है। आगलगी में घर में रखा अनाज जल जाने से परिवार के सामने खाने के लिए भी समस्या उत्पन्न हाे गई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई है। घटना की सूचना अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना पुलिस को भी दी गई है।

