पंचायत व वार्ड स्तर पर भाजयुमो 24 फ़रवरी से 5 मार्च तक आयोजित करेगा युवा चौपाल : कुलभूषण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला कार्यशाला अहिरौली स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने किया। वही बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलभूषण उपस्थित रहे।











कार्यक्रम की शुभारम्भ वन्देमातरम से हुई। उसके बाद भारत माता व श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि किया गया। जिला कार्यशाला में विषय प्रवेश करते हुवे जिला उपाध्यक्ष अरविन्द पासवान ने युवा चौपाल के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह ने कहा की हमारा देश युवाओं का देश है, युवा देश के नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं के विकास के लिए अनेकों कार्यक्रम संचालित किये है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अपने 10 वर्ष पूरे कर रही है। इस अवसर पर भाजयुमो देश के युवाओं को भाजपा से जुड़ने के लिए युवा चौपाल / यूथ कनेक्ट कार्यक्रम करने जा रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशानिर्देशानुसार एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के गतिशील नेतृत्व में भाजयुमो ने बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कि भाजयुमो पूरे देश भर में 24 फरवरी से 5 मार्च तक प्रत्येक प्रदेश में ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर 2 लाख से ज्यादा स्थानों पर युवा चौपाल के कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें 18 से 35 वर्ष के 1 करोड़ युवाओं को जोड़ा जायेगा। प्रत्येक आयोजन में कम से कम 50 युवाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करनी है। इसके साथ ही 2024 के चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र के लिए कम से कम 1 करोड़ युवाओं से सुझाव लिए जायेंगे।
युवा चौपाल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को युवा तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार इस स्लोगन के साथ अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में बतौर जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश उपाध्याय, संदीप राय, अश्विनी तिवारी व मंत्री के रूप में भोला सिंह, उनवास, रोहित मिश्र, राहुल राय, विमोह माझिल व प्रवक्ता के रूप में आलोक श्रीवास्तव, जितेंद्र कुशवाहा का मनोनयन किया गया।
बैठक का संचालन विमलेश सिंह ने किया व धन्यवाद ज्ञापन मल्लिकार्जुन राय ने किया। राहुल दुबे, सर्वेश्वर चौबे, धन्नजय मिश्र, दुर्गेश उपाध्याय, बिट्टू तिवारी, संदीप राय, गौरव गिरी, आलोक श्रीवास्तव, राजेश कुशवाहा, पुरुषोत्तम सिंह, बलिराम केशरी, पंडित अभय, बिटु राय, पुरुषोत्तम सिंह, बलिराम मिश्र, राजेश कुशवाहा, धनन्जय पाण्डेय, राधाकृष्ण सिंह, विशाल पासवान, संजय सिंह, रोहित गुप्ता, रौशन उपाध्याय, विकास राय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

