अवैध बालू उत्खनन को लेकर देर रात डीएम एसपी ने की छापेमारी, 28 ट्रकों से वसूले गए दो लाख 97 हजार जुर्माना
बक्सर दिनारा मुख्य मार्ग पर रात 3 बजे तक चला जाँच अभियान, तीन ट्रक जब्त




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अवैध बालू के उत्खनन और ओवर लोडेड वाहनों द्वारा जिले के विभिन्न सड़को से लगातार चोरी छुपे पास करने की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। जिसको लेकर देर रात को अक्सर डीएम के नेतृत्व में छपेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार की रात भी बक्सर दिनारा मुख्य पथ पर छपेमारी की गयी इस दौरान 3 वाहनों को जब्त किया गया एवं 28 वाहनों से 2 लाख 97 हजार का जुर्माना वसूला गया।











जिला खनन पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैद्य बालू के उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण/रोकथाम हेतु डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा बुधवार को रात्रि 10 से सुबह 03 बजे तक इटाढ़ी-धनसोई पथ से होते हुए, कर्मा में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी बक्सर एवं खान निरीक्षकों सहित दल-बल के साथ छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में 03 वाहनों को जप्त किया गया। जप्त वाहन वैद्य ई-पारगमन चालान के साथ एवं अपनी लदान क्षमता के अनुरूप पाया गया। जप्त वाहन पर परिवहन विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि वाहनों के जांच के क्रम में 28 वाहनों पर लगभग 2 लाख 97 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है।

