एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा को डुमरांव और संजय कुमार सिन्हा को नगर थाना की जिम्मेवारी सौंपी
दो सर्किल इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिस पदाधिकारी को एसपी ने सौंपी जिम्मेवारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के प्रोन्नति प्राप्त किये 28 इंस्पेक्टरों का तबादला बीते 23 जनवरी डीआईजी द्वारा किया गया था। जिसके बाद सभी को जिला से विरमित कर दिया गया जिसके पश्चात् अधिकतर थाने के थानाध्यक्ष भी चले गए थे। सभी को विरमित करने के पश्चात एसपी मनीष कुमार ने रविवार को पुलिस केंद्र प्रतीक्षारत पुलिस निरीक्षकों एवं पुलिस अवर निरीक्षकों को विभिन्न थानों की जिम्मेवारी सौपी है।








एसपी मनीष कुमार ने प्रतीक्षारत जिन पुलिस निरीक्षकों और पुलिस अवर निरीक्षकों को जिम्मेवारी सौंपी है उसमे प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा को डुमराव थानाध्यक्ष, संजय कुमार सिन्हा को नगर थाना, सुनील कुमार सिंह को मुफस्सिल, अविनाश कुमार को औद्योगिक, संतोष कुमार को राजपुर, इंद्रजीत सिंह को अंचल निरीक्षक नगर, धर्मेंद्र कुमार सिंह को अंचल निरीक्षक ब्रह्मपुर, संजय कुमार 2 को अभियोजन कोषांग पुलिस कार्यालय, मनोज कुमार सिंह को विधि शाखा, संजय कुमार 1 को यातायात थानाध्यक्ष, नंदू कुमार को थानाध्यक्ष नवानगर, कमल नयन पांडेय को मुरार थानाध्यक्ष, अख्तर रब्बानी को बगेन गोला और रविकांत को थानाध्यक्ष इटाढ़ी बनाया गया है। वही एसपी ने निर्देश जारी करते हुए नव पदस्थापन जगह पर अविलम्ब योगदान का आदेश निर्गत किया गया है।

