जिले के सोनबरसा में डीएवी स्कूल के रजिस्टर्ड नाम का दुरुपयोग एवं फर्जीबाड़ा हुआ है : वी आनंद कुमार
सोनबरसा में डीएवी स्कूल का डुमरांव विधायक अजित कुशवाहा और रिटायर्ड समादेष्टा राम जग राम ने संयुक्त रूप से किया था उद्घाटन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बीते दिनों जिले के नवानगर प्रखंड अंतर्गत सोनबरसा बाजार में डीएवी स्कूल के ब्रांच का शुभारम्भ किया गया है। जिसका उद्घाटन डुमराव विधायक अजित कुशवाहा और रिटायर्ड समादेष्टा राम जग राम ने संयुक्त रूप से किया गया। जिसके बारे में डीएवी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी आनंद कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा है की हमारे हमारे संस्थान से उसका कोई सरोकार नहीं है।








वी आनंद कुमार ने जारी पत्र में कहा है की नवानगर प्रखंड अंतर्गत एसपी कोठी सोनबरसा में जो डीएवी पब्लिक स्कूल के नाम से स्कूल का उद्घाटन हुआ है उसका डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी न्यू दिल्ली या डीएवी के किसी भी संस्था या शाखा से कोई संबंध नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा की डीएवी के रजिस्टर्ड नाम का दुरुपयोग एवं फर्जीबाड़ा है वी आनंद कुमार ने यह स्पष्ट किया कि शाहाबाद क्षेत्र में डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी द्वारा संचालित डीएवी की वास्तविक शाखाएं जिले में तीन है जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल लालगंज, डीएवी पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड बक्सर एवं डीएवी पब्लिक स्कूल नियर बीएमपी कैंपस नंदन डेरा डुमराव के अलावा डीएवी के नाम का दुरुपयोग कर रहे किसी भी स्कूल का डीएवी संस्था से कोई सरकार नहीं है।




