जीआरपी दानापुर प्रभारी राजीव कुमार राम की सड़क हादसे में मौत, बक्सर के मुफसिल गुमटी पोस्ट और औद्योगिक में रहे थे प्रभारी
बक्सर जीआरपी में गॉर्ड ऑफ़ ऑनर के बाद दी गयी श्रद्धांजलि
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफसिल गुमटी पोस्ट और औद्योगिक थाना प्रभारी रहे वर्तमान में जीआरपी पटना के प्रभारी राजीव कुमार राम का सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे मेदांता पानीपत में अंतिम सांसे ली है। जहां से उनके शव को बक्सर जीआरपी लाया गया और जवानों द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार पासवान और जवानो ने उन्हें पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के जगदीशपुर निवासी राजीव कुमार राम वर्ष 2009 बैच के एस आई थे जिनका वर्तमान पदस्थापन जीआरपी दानापुर में बतौर प्रभारी हुआ था इसी बीच उन्हें प्रशिक्षण कैम्प में जवानो को ट्रेनिंग देने के लिए डिहरी भेजा गया था। जहा से प्रशिक्षण समाप्ति के बाद 21 नवम्बर को दानापुर योगदान देने लौट रहे थे की बिहटा में उनकी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे वो कोमा में चले गए थे। जिनका इलाज पटना में चला जिसके बाद मेदांता गुड़गांव ले जाया गया था। लेकिन ईश्वर को वहां से लौटना मंजूर नहीं था और शनिवार को अंतिम सांस ली।
राजीव कुमार राम की मौत की सूचना मिलते ही जीआरपी दानापुर उनके गांव जगदीशपुर और बक्सर नगर के अंबेडकर चौक स्थित ससुराल में कोहराम मच गया। जीआरपी के जवान गांव पर माता पिता और भाई के साथ पूरा परिवार और बक्सर में उनकी पत्नी सत्या कुमारी बेटा अमृत राज और बेटी तृप्ति राज के साथ पुरे ससुराल के लोगों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ था।
गॉर्ड ऑफ़ आनर के पश्चात श्रद्धांजलि देनेवालो में रेल पुलिस लाइन सार्जेंट मेजर संदीप कुमार सिंह, एस आई फिरोज खान, विश्वजीत सिंह, सुनील कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अलावा प्रवीण कुमार, पप्पू प्रसाद, सतीश कुमार, चंद्रकिशोर, सुप्रभात गुप्ता, विक्की कुमार समेत सैकड़ो लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित किये।