बक्सर धनसोई मार्ग पर ख़तीबा मोड़ के समीप बालू लदा ट्रक पलटा एक की मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बक्सर धनसोई मार्ग पर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ख़ातिबा मोड़ के समीप गुरुवार की देर रत बालू लदा ट्रक पलट गया जिसमें दबकर सहायक चालक की मौत हो गयी जबकि चालक भी मामूली रूप से जख्मी हुआ है। घटना रात तकरीबन 11 से 12 बजे के आसपास हुई है। घने कोहरे में चालक को मोड़ का पता नहीं चला और तेज गति में खाई में चला गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची इटाढ़ी पुलिस ने जहां सहायक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।








इस सम्बनध में इटाढ़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव निवासी सड़क चालक श्रवण कुमार पासवान सह चालक संगम कुमार के साथ ट्रक पर बालू लाद कर औरंगाबाद से बलिया जा रहे थे। इसी बीच खातिब मोड़ के समीप तेज गति में चल रहा ट्रक असंतुलित होकर गढ्ढे में जा गिरा और पलट गया। इस दुर्घटना में सह चालक जहां ट्रक नीचे दब गया था वहीं चालक बालू के ढेर में चला गया, जिसके कारण चालक की जान बच गई। इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया की देर रात ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुयी है जिसमे सहायक चालक की मौत हो गयी है और चालक भी जख्मी है जिसका इलाज करवाया गया वही परिजनों को घटना की सुचना दे दी गयी है और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




