75 वें गणतंत्र दिवस पर साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल में डॉ दिलशाद ने किया झंडोतोलन
10 लाख पौधे लगाने की मुहिम का किया शुभारम्भ, अस्पताल परिसर में फिजियोथैरेपी यूनिट का हुआ उद्घाटन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के चीनीमिल स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल परिसर में संसथान के अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने झंडोतोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। झंडोतोलन के पश्चात उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए डॉ दिलशाद आलम ने इस वर्ष 10 लाख पेड़ लगाने की मुहिम की बात कहा। और इसके साथ ही अस्पताल को फिजियोथैरेपी यूनिट से जोड़ा गया। जिसका उद्घाटन साबित खिदमत फाउंडेशन निदेशक की मां अनसरी बेगम ने फीता काटकर किया।











75 वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति तरानों से साबित रोहतास्वी ने सबका मन मोह लिया। वही अपने वक्तव्य में निदेशक तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बिहार सचिव डॉक्टर दिलशाद ने वीरो को नमन किया और कहा की बक्सर और उत्तर प्रदेश के लोगो ने उन्हें दिल में रखा है और वह सामाजिक समरसता हमेशा बरकरार रखेंगे। वही गुलाम ख्वाजा ने नज़्म सुनाई। मौके पर डेंटल सर्जन डॉ खालिद रजा, हमीद राजा, फखरे आलम, यासीन मनीष, नौशाद वकार सहित अनेकों सदस्य और समाजिक लोग मौजूद थे।। झंडा तोलन का कार्य निदेशक ने संभाला और सभी ने देश भक्ति गीत गाए।,समारोह के अंतिम में उजियार की अतीफा खातून वर्ग 7 की छात्रा ने फेफड़े की नमूना पेश की जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया और साल तथा चेक दिया गया।

