राष्ट्रीय राजमार्ग-922 के चौड़ीकरण के दौरान नुआंव गांव में खंडित बालक ब्रह्मबाबा का 22 जनवरी को हुआ प्राण प्रतिष्ठा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के एन एच 922 किनारे स्थित नुआंव गांव में नवनिर्मित मंदिर में एक ऐतिहासिक समय पुरे गांव को आनंदित कर दिया और धार्मिक भक्तों को आत्मा से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण मौका प्रदान किया है। बीते 22 जनवरी को श्री बालक ब्रह्मा बाबा की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई।








गांव के मंदिर से जुड़े आनंद कुमार पांडेय (रिंकु पांडेय) ने बताया कि मंदिर के पुनर्निर्माण और कुल देवता के प्रति विशेष भक्ति के लिए एक दिन विशेष आयोजित किया गया था, जिसमें कुल देवता का प्राण प्रतिष्ठान सम्पन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत 23-24 जनवरी को अखंड हरीकीर्तन व महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण घटना में ग्रामवासी उमड़े, और धार्मिक आत्मा के साथ साथ अद्भुत भक्ति भावना के साकार होने का अनुभव कर रहे हैं। सुबह से ही भक्त भारी संख्या मंदिर के समीप की इकट्ठा हुए, जहां पूजाएं और आराधना आयोजित की गईं। पूजा के दौरान, कमलेश्वर पांडेय ने कुल देवता के प्राण प्रतिष्ठान का कार्य सम्पन्न किया, धार्मिक प्रतिष्ठान वाले इस पल में सभी ने एक साथ मिलकर कुल देवता के आशीर्वाद की कामना की और देश के लिए शांति और समृद्धि की कामना की।



ज्ञात हो कि पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 के चौड़ीकरण दौरान बालक ब्रह्मा बाबा का मंदिर खंडित हो गया था। जिसे रिंकू पांडेय के नेतृत्व में नुआंव के पांडेय परिवार ने कमेटी का गठन कर मंदिर का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर डॉ विजय बहादुर पांडेय, धर्मराज पांडेय, दिल्ली से आए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनिमेष पांडे, दीनानाथ पांडे, नित्यानंद पांडेय, रवींद्र पांडेय, उपेंद्र पांडेय, मिथलेश पांडेय, अजय पांडेय, छोटे, मनु, संजय उपाध्याय, भालचंद ओझा, धीरज पांडेय, सुनील ओझा सहित गांव के सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे। मंदिर के निर्माण में नीरज पांडेय ने संयोजन की भूमिका निभाई। वही बुधवार को हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ बालक ब्रह्मा बाबा का पूजन।

