नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दिव्य भारत ट्रस्ट के ट्रेनिंग यूनिट बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल ट्रेनिंग के परिसर में आयोजित हुआ प्रतियोगिता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
युवाओं में राष्ट्र प्रेम कि भावना भरने के उदेश्य से दिव्य भारत ट्रस्ट के ट्रेनिंग यूनिट बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल ट्रेनिंग के परिसर में नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसका विषय था नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान जिसपर उपस्थित युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया।








इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ एस. एन. चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और अपने संबोधन में कहा कि युवाओं में बहुमुखी विकास के लिए इस तरह के आयोजन अति आवश्यक है, इन आयोजनों से युवाओं में सृजन और बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी आज के शिक्षा में इस तरह के क्रियाकलापों की कमी हो गयी है, जिस कमी को पूरा करने के लिए दिव्य भारत ट्रस्ट बेहतर कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नेहरू युवाओं केंद्र के ज़िला समन्वयक सागर माहेश्वरी और मंगलम सत्या सरस्वती युवाओं क्लब के अध्यक्ष दिलीप ओझा उपस्थित हुए, सागर माहेश्वरी ने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से चरित्र निर्माण में काफ़ी बल मिलेगा, सभी अतिथियों को शॉल से सम्मानित किया गया और प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बिप्ट बक्सर कि निदेशिका रीना शर्मा और सचिव विनोद पाण्डेय, कविता गुप्ता, आनंद,अभय कुमार, काजल कुमारी सहित कई अन्य शामिल हुए।




