डुमरांव नगर परिषद बोर्ड की बैठक में बस स्टैंड बनाने पर पार्षदों की बनी सहमति
नाली गली निर्माण तथा नालियों के उपर स्लैब निर्माण कराए जाने पर भी लगी मुहर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डुमरांव नगर परिषद बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। यह वर्ष 2024 की पहली बैठक थी। जिसमें डुमरांव में बस स्टैंड बनाने पर पार्षदों के बीच आम सहमति बनी वही विभिन्न वार्डों में नाली गली निर्माण तथा नालियों के उपर स्लैब निर्माण कराए जाने पर भी मुहर लगी। इसके साथ ही नये चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादा किया था उसे अमली जामा भी पहनाना शुरू हो गया है। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद ने किया।








बैठक के आरम्भ में मुख्य पार्षद ने सभी पार्षदां को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। बैठक में तय किया गया कि महाकाल मंदिर से पश्चिम रानी के अहरा को जाने वाली छवर पर बस स्टैंड निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद प्रशासन उक्त जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र देगा। इसके बाद ही बस स्टैंड निर्माण की कवायद शुरू होगी। बता दें कि शहर में बस स्टैंड निर्माण के लिए अंचल कार्यालय ने नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र की डिमांड की थी। वही बोर्ड की बैठक में जैसे ही कार्यपालक पदाधिकारी ने इस प्रस्ताव को रखा पार्षदों ने एक स्वर में इसका समर्थन किया। वही मुख्य पार्षद ने कहा कि प्रस्ताव पारित होने के बाद जल्द ही बस स्टैंड निर्माण का अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय को भेज दिया जाएगा। इसके अलावे इस बैठक में बोर्ड की बैठक में शहर के टूटे हुए नाली गली एवं स्लैब मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया। जल्द ही शहर के सभी नाली गली एवं टूटे हुए स्लैब का मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। जबकि बोर्ड की बैठक में शहरी क्षेत्र के गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। लेकिन फिलहाल इस पर मुहर नहीं लग सकी। इस मौके पर सोनू राय, धनंजय पांडेय समेत कई अन्य पार्षद व नप के अधिकारी मौजूद थे।
दशकों से पेंडिंग पड़ा था बस स्टैंड का निर्माण



बता दें कि अनुमंडल मुख्यालय बनने के बाद से ही डुमरांव में बस स्टैंड का निर्माण पेंडिंग पड़ा था। हालांकि तीन दशक पहले तत्कालीन पथ परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक स्व. बसंत सिंह ने नया थाना के पास बस स्टैंड का शिलान्यास किया था। लेकिन कभी भी स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका। अलबत्ता अब उसकी कीमती जमीन पर अतिक्रमणकारी काबिज है। बस स्टैंड के अभाव में बस तथा अन्य यात्री वाहनों के चालक सड़क किनारे ही अपना वाहन खड़ा करते है। जिस कारण डुमरांव में जाम की समस्या स्थायी बन गई है। यही कारण है कि जब बोर्ड की बैठक में इसका प्रस्ताव लाया गया तो पार्षदों ने एक स्वर में इसका समर्थन किया। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा भी बक्सर के साथ डुमरांव में बस स्टैंड बनाने का निदेश दिया गया है। इसी कड़ी में अंचल प्रशासन ने जमीन के अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है।
मुख्य पार्षद ने दुहराई डुमरांव के विकास का संकल्प
वही बैठक के बाद मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता ने कहा कि उनका लक्ष्य विकसित डुमरांव बनाने का है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कवायदें शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि डुमरांव की डेªनेज सिस्टम, लाईट, सड़के, नालियां आदि को दुरूस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व सुंदर डुमरांव बनाया जाएगा।

