ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से नगर थाना परिसर में लगी आग, दस बाइके जलकर हुयी खांक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के वीर कुंवर सिंह चौक के समीप नगर थाना परिसर में शुक्रवार को बाउंड्री से सटे लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से जब्त कर वहां रखी गईं मालखाने की तकरीबन दस मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। आग की तेज लपटों के बीच थाना से लेकर सड़क तक भगदड़ होने लगी और पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।








आगलगी की सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना परिसर से सटे ट्रांसफार्मर में स्पार्क होने लगी। वह चिंगारियां नीचे रखीं बाइकों पर गिरने लगीं और देखते-ही देखते गाड़ियां धू-धूकर जलने लगीं। जिससे आग की लपटें तेज हो गईं यह देख पुलिस कर्मी अग्निशमन कार्यालय को सूचित कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इसी बीच अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने में जुट गया। जिससे कुछ ही देर में आग बूझ गई। अगलगी की घटना के कारण पूरा थाना धुंआ-धुंआ हो गया था। नतीजा यह था कि परिसर से लेकर थाना भवन तक धुंआमय हो गया था। जिससे वहां रहना मुश्किल हो गया था। आग की लपटों एवं आसमान में फैले धुंआ के चलते आसपास के घरों के लोग भी सहम गए थे। हालांकि आग की लपट थाना भवन में पहुंचने से पहले ही बुझा दी गई। जिससे पुलिस कर्मियों ने राहत की सांसें लीं।

