चौसा नगर पंचायत सशक्त स्थाई समिति की हुयी बैठक, जल जीवन हरियाली के तहत कुंआ व पोखरा जीर्णोद्धार की स्वीकृति
पंचायत क्षेत्र के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और डस्टवीन क्रय कर लगवाने का लिया गया निर्णय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को नगर पंचायत चौसा कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसका संचालन कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने किया।











बैठक के दौरान मुख्य पार्षद किरण देवी ने नगर पंचायत चौसा के विकासात्मक कार्य के बारे में कहा की कनीय अभियंता द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक वार्ड का प्राकक्लन एवं जल जीवन हरियाली के अंतर्गत कुआं का जीर्णोद्धार कार्य, वार्ड संख्या 14 में पोखरा का जीर्णोधार कार्य का तकनीकी स्वीकृति हेतु कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल बक्सर को भेजा गया है, तकनीकी स्वीकृति के पश्चात निविदा आमंत्रित कर कार्य कराने पर स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही यह भी कहा की प्रत्येक वार्ड में छोटे मोटे कार्य जैसे खुली नालियों का कवर स्लैब निर्माण, सड़क तथा नाली का मरम्मती कार्य ,सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कार्य, कनीय अभियंता के द्वारा जांचोपरांत तत्काल विभागीय स्तर पर कराई जाएगी। नगर पंचायत क्षेत्र में आवश्कता के अनुसार सीसीटीवी कैमरे का क्रय एवम् अधिस्थापन का कार्य, मुख्य चौक चौराहे पर सुखा एवम् गीला कचरा को रखने हेतु डस्टबीन का क्रय, नगर पंचायत चौसा के अंतर्गत प्रत्येक छठ घाटों पर स्थाई कपड़ा चेंजिंग रूम का निर्माण कार्य तत्काल कराई जाएगी। बैठक में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य ललिता देवी, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत के अलावे सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी, कनीय अभियंता एवं सत्य प्रकाश उपस्थित रहे।

