चार दोस्तों ने साथ मिलकर किया बीपीएससी शिक्षक की तैयारी, हुआ चयन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चार दोस्तों का बीपीएससी में चयन के बाद चारों के परिवार में ख़ुशी का माहौल है वही दोस्त मित्र और रिश्तेदार बधाइयाँ दे रहे है।











ज्ञात हो की शहर में रहकर चारों दोस्त पढाई के साथ अन्य बच्चों को कोचिंग भी करवाते थे। काफी मेहनती होने के साथ पढाई में काफी लगन था। बीपीएससी TRE 1.0 में शहर के विराट नगर निवासी रम्भा देवी और लक्षमण शर्मा के पुत्र गोविन्द शर्मा का वर्ग 9-10 में गणित के शिक्षक पद पर चयन हुआ वही इटाढ़ी प्रखंड के इटौंहा गॉव के सरिता देवी और गौरीशंकर सिंह का पुत्र रवि कुमार का वर्ग 9-10 में गणित शिक्षक के रूप में चयन हुआ है।
वही बीपीएससी TRE 2.0 में राजपुर प्रखंड क्षेत्र के दुल्फा गॉव के लीलावती देवी व गोपाल सिंह के पुत्र राहुल कुमार का वर्ग 11-12 में रसायन शास्त्र के शिक्षक के रूप में चयनित हुआ है। और राजपुर प्रखंड अंतर्गत तियरा गॉव के शैल कुमारी व बृज बिहारी सिंह के पुत्र संदीप कुमार का वर्ग 11-12 में अंग्रेजी के शिक्षक के रूप में चयन हुआ है। इन चारों नौजवानो के चयन से अन्य दोस्तों को भी काफी सिख मिली है। और इन्हे भी आगे और प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए हौसला मिल गया है।

