हत्यारिन पत्नी:घरेलू विवाद में पत्नी ने पति की गला दबाकर की हत्या
आठ माह पूर्व हुई थी दोनो की शादी, कई दिनों से दोनो के बीच चल रहा था नोक झोंक




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लहना गांव में पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने अपने ही पति की गला दबा कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरानसराय थाना क्षेत्र के लहना गांव निवासी रास बिहारी शाह के पुत्र राजेश कुमार शाह (22) की शादी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में सोनी कुमारी(21) से आठ माह पूर्व हुई थी। परिजनों की माने तो कुछ दिनों से पति पत्नी का आपसी विवाद चल रहा था। घर में रोजाना पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। बुधवार को भी सुबह में पति पत्नी के बीच हल्की नोक झोंक हुई थी जिसके बाद पति दोपहर में खाना खाकर ऊपर सोने चला गया। इसी बीच पति को सोया देख पत्नी अचानक पति का गला दबाने लगी। इस दौरान नींद में सो रहा राजेश जोर जोर से चिल्लाया जिसकी आवाज सुनकर पिता ऊपर छत की तरफ भागे परंतु पत्नी ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था और पति का गला दबा रही थी। परिजनों ने गेट नही खोलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी सोनी ने राजेश की जान ले चुकी थी। आनन फानन में राजेश को अस्पताल भी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।








घटना की पुष्टि करते हुए कोरानसराय थानाध्यक्ष ने बताया की एक घटना की सूचना मिली है जहां पत्नी ने अपने पति की घरेलू नोक झोंक के बाद हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के गर्दन पर काले निशान है जिससे प्रतीत होता है की गला दबाकर हत्या की गई है। मामले में अभी परिजनों द्वारा आवेदन नही दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

