शादी का झांसा देकर युवती को किया गर्ववती, अब बना रहा था गर्वपात का दबाव
युवती ने दी 112 को सुचना, पुलिस ने दोनों को लाया थाना युवक को भेजा जेल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा एक युवक ने अपने पड़ोस के ही युवती को शादी का झांसा देकर एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। इस दौरान वह उसे गांव से भगाकर बैंगलूरू भी ले गया था।








बेंगलुरु में रहने के दौरान युवती के साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया इस दौरान गर्भवती हो गई तब उसे लेकर गांव चला आया। यहां आने के बाद आरोपी राजकुमार राम के साथ ही माता पिता, चाचा तथा फूफेरा भाई भी युवती पर गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगे। इसी दौरान कुछ दिन पहले उसे इलाज के नाम पर लेकर रघुनाथपुर गए। वहां जाने पर जब युवती को पता चला कि ये लोग मेरा गर्भपात कराने आए है तब युवती शोरगुल मचाने लगी, इसके बाद उसे लेकर वापस घर आए। पीड़िता ने बताया कि उसे किसी से बात तक नहीं करने दिया जाता था और बार बार कहा जाता था कि जब तुम गर्भपात करा लोगी तभी तुमको किसी से बात करने दिया जाएगा तथा तुम्हारी शादी भी कराई जाएगी। संयोग से रविवार को युवती के हाथ घर में रखा एक मोबाईल मिल गया। जिससे डायल 112 पर पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी।



मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती तथा उसके कथित प्रेमी राजकुमार राम को पकड़ थाने लाई। जहां पीड़िता के बयान पर राजकुमार, उसके माता पिता, चाचा तथा उसके फूफेरे भाई पर एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना से गांव में गुटीय तनाव व्याप्त है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस घटना की पुष्टि किया है।

