खुलासा : गॉव से बुलाकर फुफेरे भाई ने ही करवा दिया था रामेश्वर ओझा की हत्या
तीन दिन पूर्व शहर के धोबीघाट मोहल्ले में युवक की हत्या मामले में तीन हुए गिरफ्तार, तीन लोगो की गिरफ्तारी के लिए चल रही है छापेमारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना पुलिस को दो दिन पूर्व धोबीघाट मोहल्ले में हुयी हत्या मामले में बड़ी सफलता हासिल हुयी है। हत्या की गुत्थी महज दो दिनों में सुलझा लिया है और वारदात में शामिल तीन लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया है।








इस सम्बन्ध में गुरुवार को नगर थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया की 18 दिसंबर की सुबह करीब 5.30 बजे सुचना मिला की धोबीघाट मोहल्ले में बुरी तरह जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद मौत हो गयी थी। जिसकी पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गॉव के संतोष ओझा के पुत्र रामेश्वर ओझा के रूप में हुयी थी। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के उपरांत मृतक के पिता संतोष ओझा द्वारा अज्ञात के विरूद्ध नगर थाना में अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया था।



जाँच के बाद आसूचना संकलन एवं तकनिकी साक्ष्य के अधार पर तीन व्यक्ति आदित्य मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा पिता बृज बिहारी मिश्रा नया बाजार, पवन कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता रणधीर कुमार चीनी मिल, मुकेश यादव उम्र करीब 26 वर्ष पिता रामप्रवेश यादव सोहनीपट्टी को गिरफ्तार किया गया। जिन्होने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये हैं। गिरफ्तार व्यक्ति आदित्य मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा द्वारा बताया गया कि इन्हें शक था कि मृतक रामेश्वर ओझा जो इनका फुफेरा भाई लगता हैं। उसके द्वारा इनके घर से गहने तथा रूपये की चोरी की गई थी। जिसके कारण उसके साथ मारपीट किया गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पूछताछ के क्रम में उपरोक्त सभी द्वारा ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निमेज के अनिल ओझा के पुत्र अभिषेक ओझा सोहनीपट्टी के हरिशंकर यादव के पुत्र गोपाल यादव व गंगासागर यादव के पुत्र राजा यादव भी मृतक से मारपीट करने के शामिल थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही हैं।
वही गिरफ्तार तीनो युवको के पास से 3 एंड्रॉयड मोबाईल बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के दौरान छापेमारी में डीएसपी धीरज कुमार, नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष नगर संजय बिकाश त्रिपाठी के अलावा नगर थाना के सभी टाईगर मोबाईल एवं नगर थाना रिजर्व गार्ड शामिल रहे।

