पीडीएस दुकान से राशन लेकर लौट रही महिला की ट्रक के चपेट में आने से मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 922 पर सोमवार की सुबह पीडीएस दुकान पर राशन लेने जा रही वृद्ध महिला ट्रक की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के बड़की सारिमपुर के मरहूम सैनुद्दीन मिया की 72 वर्षीय पत्नी उर्मिला बीबी घर से राशन लेने औद्योगिक अंतर्गत बुचकालो देवी के पीडीएस दुकान से राशन लेकर लौट रही थी इसी दौरान बाबा धर्मकांटा के समीप एक ट्रक घुमाने के लिए पीछे कर रहा था इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गयी जिससे की मौके पर ही मौत हो गयी। वही चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच औद्योगिक थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही स्थानीय लोगो ने बताया की महिला की 6 पुत्री और एक पुत्र है।

