बक्सर पुलिस ने गंगा ब्रिज से 50 लाख से अधिक की शराब कंटेनर के साथ पकड़ा, दो गिरफ्तार
एक सप्ताह में एलटीएफ टीम द्वारा दूसरी बड़ी कार्यवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार में पूर्णतः शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रहा है। और बक्सर पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ लगातार हो रही बड़ी से बड़ी कार्यवाईयो के बावजूद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे है। इसी क्रम में बुधवार की शाम बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जो की एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्यवाई है।











इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर एलटीएफ प्रभारी कुणाल कृष्ण के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था तभी UP 84 T 0553 रजिस्ट्रेशन नम्बर की कंटेनर उत्तरप्रदेश के भरौली से बक्सर की सीमा में प्रवेश किया। इस दौरान चेकपोस्ट पर पुलिस ने रोककर कंटेनर की तलाशी ली तो अंदर भारी मात्रा में शराब मिला। इस मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया जिनका पहचान सदाकत खान,पिता- स्व. शफीक खान एवं नासिर खान(25 वर्षीय),पिता- वजीर खान दोनों निवासी जिला कन्नौज उत्तरप्रदेश के तौर पर हुई। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि जब्त कंटेनर से मैक देवल्स नम्बर वन ब्रांड का कुल 421 पेटी 3732 लीटर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख से अधिक की है। डीएसपी ने बताया कि एक हफ्ते में ये दूसरी बड़ी कार्यवाई है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण,औधोगिक थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी।

