जिले के अमसारी गॉव में युवती ने फांसी लगा की आत्महत्या, पिता परदेश में…..
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमसारी गांव में शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में एक युवती की मौत हो गई है। उसका शव छत वाले कमरे में पंखे से लटकता मिला। जिसे घरवालों की सूचना पर मुरार पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अमसारी के संजय सिंह की 19 वर्षीय बेटी ने छत वाले कमरे में फांसी लगा ली है। उसके पिता परदेश में किसी निजी कंपनी में नौकरी करते है जबकि घर पर मां और दो भाई थे। दोनों भाई स्कूल चले गए थे। हालांकि वह किन कारणों से फांसी लगाई है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। वही सूत्रों की मानें तो शुरू में इस बात की चर्चा हो रही थी कि उसके छत के बगल से गुजरने वाले विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। लेकिन पुलिस के पहुंचने पर मामला साफ हो गया कि युवती ने आत्महत्या की है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हालांकि परिजन भी घटना के कारणों को नहीं बता पाए। वही इस घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

