सालाना उर्स के मौके पर मौला बाबा के दरगाह पर डॉ दिलशाद ने की चादरपोशी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के चीनीमिल मौला बाबा रोड स्थित साबित खिदमत अस्पताल के समीप हर साल की भांति इस वर्ष भी मौला बाबा के दरगाह पर वार्षिक उर्स धूमधाम से मनाया गया और चादरपोशी की गयी। उर्स की शुरुआत मिलाद से हुई। मौके पर मौलाना महबूब साहब ने मां के उपर बयान कही और मां के पैरो तले जन्नत बताया। वही मदरसे के बच्चों ने हम्द सुना कर वाह वाही लूटी। मौके पर मेरी गाड़ी चल रही मां की दुआओं से डॉक्टर दिलशाद ने नात पढ़ कर वाह वाही लूटी। एडवोकेट आजम ने भी नात पढ़ी। अपनी रूहानी आवाज से लबरेज साबित रोहतासवी ने कई शेर पढ़े और सबको आंखो में आसू ला दिया। मौके पर सैकड़ो लोगो की भीड़ रही। अंत में शिरनी बांटी गई और चादर पोशी की गई।











उर्स के मौके पर मदरसे के बच्चों के साथ सारे उलेमाओं के साथ भाजपा नेता साबित रोहतास्वी अस्पताल के निदेशक व मानवाधिकार के बिहार सचिव प्रसिद्ध डॉक्टर दिलशाद आलम नसीर हुसैन फखरे आलम स्मशेर साहब डेंटल सर्जन डाक्टर खालिद हमीद रजा एडवोकेट हामिद रजा समाजसेवी गुड्डू खान शाहिद रजा हुसैन मौलवी साहब नेसार अहमद मुर्शीद रजा सहित हजारों लोग मौजूद थे .

