पंचकोशी मेला के प्रथम पड़ाव अहिरौली का नप ईओ ने किया भ्रमण, मेला की तैयारी के लिए दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न । बक्सर
आगामी 2 दिसंबर से आरम्भ होनेवाले पंचकोशी परिक्रमा को देखते हुए सोमवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा परिक्रमा का प्रथम पड़ाव अहिरौली क्षेत्रान्तर्गत मंदिर परिसर, गंगा घाट के पश्चात अहिरौली मठ पड़ाव स्थल मुआयना किया। दौरान कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओ, दार्शनिको की सुविधा, व्यवस्था को देखते हुए रास्ते को सुगम बनाने हेतु रोड़ा राबिस डालने, प्रकाश व्यवस्था, साफ़-सफाई व्यवस्था, दार्शनिको को ठहराने हेतु टेंट की व्यवस्था, गंगा नदी के पास प्रकाश व्यवस्था कराने हेतु सम्बंधित उपस्थित कर्मियों को निदेशित किया गया।











इस दौरान सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रा प्रताप सिंह उर्फ़ बबन सिंह, वार्ड पार्षद दिनेश पासवान के अलावा नगर प्रबंधक मृत्युंजय सिंह, नरसिंह चौबे, आशुतोष सिंह, नवीन कुमार पाण्डेय, तिलेश्वर प्रसाद एवं सफाई एजेंसी के कर्मी मौजूद रहे।

