नगर के विभिन्न गंगा घाटों का नप सभापति व ईओ ने किया निरीक्षण दिए आवश्य निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर घाटों की साफ सफाई, गंगा में ब्राकेटिंग व पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने को लेकर गुरुवार को नगर परिषद बक्सर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न घाटों का निरिक्षण नप सभापति कमरून निशा और कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा किया गया।








नप सभापति व ईओ ने सर्वप्रथम नगर के गोलाघाट का निरीक्षण किया जहां उपस्थित सफाई एजेंसी को आवश्यक निर्देश दी, जिसके बाद जहाज घाट एवं सिपाही घाट से गायत्री घाट तक छठ घाट का निरीक्षण किया गया। जिसमें छठ घाटों पर सभी छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु नगर परिषद बक्सर द्वारा कराए जा रहे हैं सभी कार्यों का निरीक्षण किया गया। स्थल पर पाया गया की बैरिकेडिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है जो ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा। सभी घाटों पर साइनेस बोर्ड लगाने का कार्य कराया जा रहा है। वैसे गंगा घाट में जाने वाले रास्ते जो काफी कटाव युक्त हैं उन घाटों पर मानव बल एवं जेसीबी लगाकर मिट्टी की कटाई कर संतान कराया जा रहा है। जिसे एजेंसी को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए दो दिनों में पूर्ण रूप से तैयार करने को निदेशित किया गया।



निरीक्षण के दौरान सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, राजू राय, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, वार्ड पार्षद राहुल यादव, हिटलर, सभापति प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी, उप सभापति प्रतिनिधि रामजी सिंह, कार्यालय प्रधान सहायक यशवंत सिंह, नरसिंह चौबे, नवीन कुमार पाण्डेय, रमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

