OTHERS

चाचा नेहरू के जयंती पर ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल चुरामनपुर में बाल मेला का हुआ आयोजन

न्यूज़ विज़न । बक्सर
सदर प्रखंड के चुरामनपुर स्थित ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन औ. थाना प्रभारी राजेश कुमार मालाकार तथा विद्यालय प्रबंधक धीरज पांडेय ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया।

बाल मेला का आयोजन बच्चो के आत्मबल को बढ़ावा देगा : राजेश कुमार

कार्यक्रम के शुभारम्भ में मोंटेसरी वर्ग के बच्चो के द्वारा भारत की संस्कृति तथा सभ्यता के अनुरूप आगत अतिथियों का स्वागत दीप दिखाकर तथा तिलक लगाकर किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए राजेश कुमार ने कहा कि आज विद्यालय ने इस प्रकार के आयोजन कर के बच्चो के नेतृत्व कुशलता को और बेहतर बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा की देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ऐसे आयोजन से होने चाहिए ताकि चाचा नेहरू के सपने को साकार किया जा सके।चाचा नेहरू बच्चो से बहुत प्रेम करते थे तथा वो कहा करते थे कि बच्चे भारत के भविष्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस प्रकार का आयोजन बच्चो के आत्मबल को बढ़ावा देगा। विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित फन फेयर की उन्होंने जमकर सराहना की। विद्यालय प्रबंधक ने बच्चो के साथ-साथ शिक्षकों के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक दिन रात मेहनत कर के बच्चो को बेहतर से बेहतरीन की तरफ अग्रसर करने का कार्य करते है।

बाल मेंला में लजीज व्यंजन का लगाया गया स्टॉल, विभिन्न खेलो का हुआ आयोजन

बाल मेला में बच्चो ने एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का स्टॉल लगाया। बच्चो ने छोले, मन्चूरियन, फल, इडली, चाउमीन, पास्ता, बर्गर, सैंडविच, कटोरी चाट, माइक्रोनी, गोलगप्पे, समोसे तथा मिठाइयां की दुकाने लगाकर लोगो का जमकर मनोरंजन किया। इस मेले में कई तरह के खेलों का भी आयोजन किया गया था। स्टाल ए से एम तक के स्टॉल पर बच्चो के द्वारा एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन जो कि विश्व के अलग-अलग देशों में मशहूर है उनका प्रस्तुति किया गया। इस मेले में बच्चो के साथ-साथ विद्यालय की कुछ शिक्षिकाओं तनु मैंम, लवली मैम, प्रिति मैम तथा रौशनी मैम के द्वारा भी स्टॉल लगाया गया।

डांस, ड्रामा तथा म्यूजिक शीर्षक से सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उक्त अवसर पर इस मेले में डांस, ड्रामा तथा म्यूजिक शीर्षक कार्यक्रम के बैनर तले बच्चो के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। खुशी चौबे सलोनी राय, शालिनी राय तथा खुशी ओझा के द्वारा नृत्य प्रस्तुति किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अकैडमिक इंचार्ज पंकज पांडेय ने किया, तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्रबंधक धर्मेंद्र सर ने किया। उक्त अवसर सैकड़ों अभिभावकों के साथ अर्चना, सरिता, कामिनी, अंजु, ऋचा, शिवानी, तनु, लवली, शुभम, अशोक, स्मिता, निशि, धर्मेंद्र पांडेय, मनोज सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, विनय पांडेय,ब्राम कुमार दुबे तथा शैलेश जी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button