प्रतापसागर में स्कूल वैन व ट्रक की आमने सामने हुयी टक्कर, आधा दर्जन बच्चे हुए घायल




न्यूज़ विज़न । बक्सर
आरा बक्सर फोरलेन एन एच 922 पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापसागर महावीर मंदिर के समीप ट्रक और निजी स्कूल वैन की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें आधा दर्जन बच्चे व वैन चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं ट्रक ड्राइवर घटना को अंजाम देकर भाग निकला जिसे पुलिस की तत्परता से भैंसहा टोल प्लाजा के समीप दबोच लिया गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझवारी पंचायत अंतर्गत गोपालपुर के एक निजी स्कूल की वैन छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर गोपालपुर चिलहरी के रास्ते प्रतापसागर आ रही थी। सभी बच्चे प्रतापसागर के ही थे। ड्राइवर वैन को गलत लेन में लेकर जा रहा था तभी विपरित दिशा से आते ट्रक ने प्रतापसागर महावीर मंदिर के समीप उसे टक्कर मार दी। घटना के साथ ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बच्चों को निकाल प्रतापसागर के मेथोडिस्ट अस्पताल भेजा गया। घटना में विद्यालय के गोलू, शिवम, कृति सहित आधे दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें 3 की स्थिति को गंभीरता देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मेथोडिस्ट अस्पताल के डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि एक बच्चे को हेड इंजुरी आई थी, वहीं एक को इंटर्नल चोटे आई थी। सभी जख्मी बच्चों की प्रारंभिक स्टिचिंग की गई। घटना के बाद बच्चे बदहवास दिखें। कई घंटों तक वो बोलने में भी असक्षम दिखें। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता के कारण सभी बच्चों को सामयिक इलाज मिला जिसके कारण सभी की जान बच सकी।

पुलिस ने दोनों वाहनों को लिया अभिरक्षा में
घटना की सूचना मिलते ही डुमराव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप पाण्डेय, नया भोजपुर ओपी थाने सहित एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। और प्रतापसागर अस्पताल पहुंचकर सभी इलाजरत बच्चों के स्थिति की जानकारी ली। एसडीपीओ के दिशानिर्देश पर बीडीओ और थानाध्यक्ष सदर अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती बच्चों की स्थिति जानने सदर अस्पताल पहुंचे। वहीं नया भोजपुर ओपी थाने की टीम ने दोनो वाहनों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ट्रक ड्राइवर को भी पकड़ थाने ले आई है।

