Uncategorized

जिले के 1869 बीपीएससी द्वारा चयनित  शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र 

1369 शिक्षकों की किला मैदान में और 500 शिक्षकों को पटना गाँधी मैदान में मिला नियुक्ति पत्र 

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर

बिहार में पहली बार बीपीएससी द्वारा एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की बहाली बिहार सरकार द्वारा की गयी जिसका गुरुवार को मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा पटना गाँधी मैदान से नियुक्ति पत्र वितरण कार्य का शुभारम्भ किया गया।  वही बिहार के सभी जिलों में माननीयों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।  जिसके तहत बक्सर किला मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर 1369 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डीएम सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधयक विश्वनाथ राम, डीएम अंशुल अग्रवाल, डीडीसी महेंद्र पाल, नप अध्यक्षा कैमरून निशा, एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा के अलावा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।  वही मंच संचालन अखिलेश पांडेय व सुनीता पांडेय दवरा संयुक्त रूप से किया गया।
स्थानीय किला मैदान में गुरूवार की सुबह 11 बजे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नवनियुक्त शिक्षकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। बिहार के विभिन्न जिलों से धीरे-धीरे नवनियुक्त शिक्षकों के आने का यह सिलसिला कुछ ही देर के बाद सैलाब में बदलने लगा। हजारों की संख्या में चयनित नवनियुक्त शिक्षक के चेहरे खिले हुए थे। उनके साथ आने वाले परिजनों के खुशी का तो ठिकाना ही नहीं था। इस समारोह में नवनियुक्त महिला शिक्षिकों में से कई ऐसी शादीशुदा महिला भी आई थी। जो अपने छोटे व नन्हें बच्चे व पति के साथ पहुंची हुई थी। वहीं कुछ तो अपने माता, पिता, भाई, बहन व अन्य रिश्तेदारों को साथ लेकर समारोह में पहुंची थी।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल शिक्षिकाए

नवनियुक्त शिक्षकों में 65 प्रतिशत है महिला शिक्षिका

बीपीएससी से चयनित करीब 1869 नए शिक्षकों को गुरूवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। इनमें से 500 शिक्षक पटना के गांधी मैदान पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया। वहीं अन्य 1369 शिक्षकों को स्थानीय किला मैदान में आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के हाथों औपबंधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। जिले के लिए चयनित नवनियुक्त शिक्षकों में 65 प्रतिशत महिला शिक्षिका है।

जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडो से बस द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को भेजा गया पटना

जिले के लिए बीपीएससी शिक्षक परीक्षा द्वारा चयनित 500 सौ नवनियुक्त शिक्षकों को गुरूवार को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके लिए सुबह 07 बजे ही सभी नवनियुक्त शिक्षकों को 13 बसों के माध्यम से पटना के लिए रवाना किया गया। ये बसे जिले के चौसा, सिमरी, इटाढ़ी, नावानगर, चौंगाई, केसठ, ब्रह्मपुर व अन्य अलग-अलग स्थानों खुली। जिसका नेतृत्व ब्रह्मपुर से दो नोडल पदाधिकारी के रूप में डीपीओ एसएसए चंदन कुमार द्विवेदी और डीपीओ एमडीएम नाजीश अली ने किया। एक बस में 40 नवनियुक्त शिक्षकों की बैठने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान एक एंबुलेंस व एक स्कॉट वाहन भी साथ-साथ गंतव्य तक गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button