जिले के टॉप टेन में शामिल अपराधी धन्नू चौधरी गिरफ्तार, कृष्णाब्रह्म सीएसपी संचालक लूट कांड का हैं मुख्य सूत्रधार
न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल नया भोजपुर ओपी के पुराना भोजपुर निवासी धन्नु चौधरी उर्फ विनय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसको पुलिस पिछले तीन महीने से तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार उक्त अपराधी बीते 3 अगस्त को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ढकाईच मठिया के पास एनएच 922 पर कृष्णाब्रह्म में एसबीआई का सीएसपी संचालन करने वाले सुबोध रंजन लाल से लूटेरें हथियार के बल पर 4 लाख 18 हजार रूपए लूट लिए थे। जिसका मुख्य सूत्रधार धन्नू चौधरी ही था। इसने इस मामले में रेंकी तथा लाईनर की भूमिका निभाया था। पुलिस जांच में जब उसका नाम सामने आया तो वह फरार हो चुका था। इसके अलावे उस पर नया भोजपुर ओपी थाने में कांड संख्या 313/18 तथा कांड संख्या 430/18 भी दर्ज है। जो एससी एसटी उत्पीड़न तथा कई अन्य संगीन धाराओं में है।
गुरुवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धन्नु जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी तथा उसका लोकेशन ट्रेस कर रही थी। लेकिन वह बार बार अपना ठिकाना बदल रहा था। इसी दौरान बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह एनएच 922 पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ के पास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई। जिसमें वह पकड़ा गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे बक्सर डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, डीआई के एएसआई शुभम राज तथा डीआईयू व कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस टीम शामिल थी। एसपी ने बताया कि उससे पूछताछ के आधार पर पिछले कुछ महीनों में हुए लूट की अन्य घटनाओं का पता लगाया जा रहा है।